जाखल में दोपहर तक 63 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, वार्ड चार में खराब हुई ईवीएम
फतेहाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। जिले की जाखल नगरपालिका के चेयरमैन और 14 पार्षद चुनने को लेकर रविवार को वोट डाले जा रहे हैं। जाखल में दोपहर 2 बजे तक कुल 9425 मतदाताओं में 63.4 प्रतिशत लोग यानि 5974 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। रविवार सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुबह से ही जाखल में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया और मतदान केन्द्रों के बाहर लाइने लगनी शुरू हो गई थी। वार्ड नंबर 4 के बूथ नं. 4 पर दोपहर को अध्यक्ष पद को लेकर लगाई गई ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण मतदान रूक गया। वोटिंग बंद होने मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेंद्र मित्तल भी मौके पर पहुंचे है। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक होने के बाद फिर से मतदान शुरू कराया गया। बता दें कि जाखल नगरपालिका में प्रधान और 14 पार्षदों के चुनाव हो रहे है। प्रधान पद के लिए भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मित्तल और आजाद उम्मीदवार विकास कामरा के बीच सीधा मुकाबला है। विकास कामरा को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया हुआ है। जाखल में कुल मतदाताओं की संख्या 9425 है, जिसमें से दोपहर तक 63.4 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके हैं।