फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 2.53 लाख लोगों को खिलाई गई दवा

Share

फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 2.53 लाख लोगों को खिलाई गई दवा

जगदलपुर, 9 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले में 27 फरवरी से 13 मार्च तक बकावण्ड, बस्तर एवं तोकापाल में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें 8 मार्च तक दो लाख 53 हजार 539 लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है। जबकि चार लाख 45 हजार 207 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाले संक्रमण रोग है, जिसे हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। बकावंड बीएमआ डॉ. हरीश मरकाम ने कहा कि फाइलेरिया शरीर को दुर्बल, अपंग, एवं कुरूप करने वाली एक बीमारी है। फाइलेरिया परजीवी सवंमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य को फैलता है। संक्रमण के बाद 5 से 15 वर्ष में हाथीपांव, हाईड्रोसील, स्तन, हाथ में सूजन, के रूप में दिखाई देता है। तीनों ब्लाकों में 857 टीम के द्वारा 3 मार्च से समुदाय स्तर पर घर-घर भ्रमण कर सामने दवा खिलाई जा रही है।

—————