ग्राम पंचायत पुसवाड़ा हिंसा मामले में 15 आरोपित गिरफ्तार

Share

ग्राम पंचायत पुसवाड़ा हिंसा मामले में 15 आरोपित गिरफ्तार

कांकेर, 1 मार्च (हि.स.)। जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांकेर जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने आज शनिवार काे 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है। इस मामले में पहले ही कांकेर पुलिस ने पूर्व सरपंच सहित 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पुलिस ने मामले में सरपंच प्रत्याशी समेत 50 से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अन्य सभी आरोपितों को पुलिस फरार बता रही है जिनकी तलाश जारी है। इस मामले में मतदान केंद्र के रिटर्निंग अधिकारी अशोक गोटे चारामा ने कांकेर पुलिस थाना में सरपंच प्रत्याशी रूखमणी कोसम व समर्थक रोहित नेताम, तोमेश यादव तथा अन्य 50 से अधिक साथियों ने हमला व मत पेटी लूटने का प्रयास और मारपीट कर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया था।

कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान 17 फरवरी को ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में मतदान तो शांतिपूर्ण कराया गया था, लेकिन मतगणना के दौरान परिणाम आते ही पराजित सरपंच प्रत्याशी रूकमणी कोसम व उसके समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर मतदान दल को ही मतदान केंद्र में बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद तोड़-फोड़ शुरू कर दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस जवानों के साथ भी मारपीट की। पुलिस व मतदान दल के वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इसके साथ ही मतपेटी लूटने का प्रयास किया गया। मतदान दल पर हमला किया गया। रात में चार घंटे तक हंगामा चलता रहा। जैसे तैसे पुलिस मतदान दल व मत पेटी को सुरक्षित वहां से बाहर निकाल पाई थी। इस हमले में 8 पुलिस जवान भी घायल हुए थे।