परसाबाद में अवैध बालू परिवहन कर रहे 14 ट्रैक्टर हुए जब्त
कोडरमा, 9 मार्च (हि.स.)। जिले के जयनगर प्रखंड के अंचल अधिकारी सारांश जैन तथा जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के संयुक्त छापेमारी में परसाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से अवैध बालू परिवहन कर रहे 14 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। सभी जब्त ट्रैक्टर हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों का बताया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप है।
परसाबाद स्थित बराकर नदी घाट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर में अवैध बालू लोडकर परिवहन किया जाता है तथा हजारीबाग जिले के विभिन्न स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचा जाता है।
उल्लेखनीय है कि जयनगर प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों से प्रतिदिन अवैध बालू का खनन और परिवहन किया जा रहा है जिससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। वहीं आम लोगों को भी काफी ऊंचे दामों में बिचौलियों की ओर से बेचा जा रहा है जिससे अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास बनाने वाले लाभुकों को काफी परेशानी उठानी पड रही है। प्रखंड के तिलोकरी, करियावां, तमाय, लतबेधवा अन्य घाटों से भी प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर से अवैध बालू परिवहन कर झुमरी तिलैया के विभिन्न स्थानों में अधिक दामों में बेचा जाता है।
वहीं जयनगर प्रखंड मुख्यालय के समीप से ही सरमाटांड नदी से बालू उठाव कर जयनगर में बेचा जा रहा है। बालू परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को चालक की ओर से लाइट बंद कर काफी तेज गति से भगाया जाता हैं जिससे सड़क पर आते जाते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन छात्र-छात्राओं का भी स्कूल आना जाना होता है जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है।
—————