इंटरनेट के सुरक्षित  उपयोग पर कार्यशाला 

Share

इंटरनेट के सुरक्षित  उपयोग पर कार्यशाला 

खूंटी, 11 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सुरक्षित इंटरनेट दिवस के तहत मंगलवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस वर्ष का विषय टुगेदर फॉर बेटर इंटरनेट था,अर्थात बेहतर इंटरनेट के लिए साथ मिलकर प्रयास करें। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच इंटरनेट के सुरक्षित एवं सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देना था। कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त लोकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन ने किया ।

इस दौरान कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, कर्मी, डीजिटल इंडिया कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्रा और एसएचजी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों को डिजिटल तकनीक के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए जागरूक करने पर जोर दिया गया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग को लेकर विभिन्न विषयों पर वीडियो क्लिप दिखाकर भी जागरूक किया गया।

जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर सुरक्षा का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, एसएचजी सदस्य समेत उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि डिजिटल युग में सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके।

—————