फतेहाबाद बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर वोटिंग जारी, दोपहर तक 240 वकीलों ने डाले वोट
फतेहाबाद, 28 फरवरी (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व सचिव पद का चुनाव शुक्रवार काे जारी है। सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ था जोकि शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगा। प्रधान और सचिव पद दोनों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है। प्रधान पद के लिए पीला बैलेट पेपर व सचिव पद के लिए सफेद बैलेट पेपर रखा गया है। दोपहर एक बजे लंच टाइम तक 240 मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं। बता दें कि फतेहाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए एडवोकेट दिनेश गेरा, एडवोकेट सुभाष जांगू व एडवोकेट शशिबाला के बीच जहां त्रिकोणा मुकाबला है, वहीं सचिव पद के लिए एडवोकेट पुनीत भुटानी व एडवोकेट सुग्रीव गोदारा के बीच टक्कर है। अन्य पदों के लिए सर्वसम्मति बन गई है जिसमें सतेन्द्र बिश्नोई उपप्रधान, संदीप श्योराण वित्त सचिव, शम्मी राठौड सहसचिव, सुनील कुमार को लाइब्रेरियन चुना जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जिला बार एसोसिएशन में कुल 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन 636 मतदाताओं में से 84 महिला मतदाता हैं। बार चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए चुनाव कमेटी ने पुलिस कप्तान को बकायदा पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था। पुलिस कप्तान आस्था मोदी द्वारा हुड्डा चौकी से पुलिसकर्मी शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए भेजे गए हैं। चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग व सदस्य आरएस चतरथ, कमलेश वशिष्ठ, प्रेम परमजीत कौर, राजेश गांधी व अनुज आनंद ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है जिसके लिए 3 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 1 बूथ सीनियर सिटीजन वकीलों के लिए रखा गया है जबकि दो अन्य बूथों पर अन्य वकील मतदान कर रहे हैं। चुनाव कमेटी की ओर से इन तीनों बूथों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई मतदाता अपने मतपत्र की फोटो न ले सके और गुप्त मतदान के नियमों का पालन हो सके। मतदान सुबह 10 बजे से सांय साढे 4 बजे तक होगा। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना की जाएगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।