विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के सामने राज्य सरकार का फूंका पुतला
पलामू, 10 फ़रवरी (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के समक्ष राज्य सरकार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ला ने की, संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन यादव ने की।
विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्थापना काल के बाद पहली बार विगत दस दिनों तक विश्वविद्यालय में कुलपति का नहीं होना, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्वविद्यालय में कुलपति के नहीं होने से छात्रों के बीच असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो गई है एवं हाहाकार मचा हुआ है। छात्रों एवं शिक्षकों के कई कार्य लंबे समय से लंबित है। स्थाई कुलपति नहीं होने से छात्रों का सरल से सरल कार्य लंबित है एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
प्रदेश छात्रावास संपर्क प्रमुख रामाशंकर पासवान ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की ढुलमूल रवैये एवं शिक्षा का गिरता स्तर हम सभी को प्रतीत हो रहा है। विश्वविद्यालय के स्थापना कल के बाद पहली बार विगत 10 दिनों तक विश्वविद्यालय में कुलपति के नहीं होने से छात्र हाहाकार की स्थिति में है। छात्रों का कोई भी कार्य विश्वविद्यालय से नहीं होना, यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदेश छात्रा सह प्रमुख दीक्षा कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, लंबित कई परीक्षाएं, छात्रों के पैसे का दोहन एवं शोषण हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें एवं नीपी विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति दे, अन्यथा विद्यार्थी परिषद बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
मौके पर जिला संयोजक नितीश दुबे, जिला सोशल मीडिया संयोजक राजन कश्यप, रजनीकांत मिश्रा, हिमांशु कौशल सोनी कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
—————