महिला से शारीरिक संबंध बनाकर 12 लाख ठगने वाला युवक गया जेल

Share

 महिला से शारीरिक संबंध बनाकर 12 लाख ठगने वाला युवक गया जेल

पलामू, 13 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस ने 24 वर्ष की तलाकशुदा महिला से शारीरिक संबंध बनाकर उसकी 12 लाख की संपत्ति ठग लेने के मामले में कांदू मोहल्ला के धीरज चंद्रवंशी (28) को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

महिला दिल्ली में रहकर काम करती है और उसका मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में भी घर है।

महिला का आरोप है कि धीरज के घर आना जाना होता था। नजदीकियां बढ़ने के कारण एक दिन धीरज उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ यौन संबंध बनाया और उसकी अश्लील तस्वीर खींच ली। फोटो दिखाकर बदनाम करने एवं बेइज्जत करने की धमकी दी। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार यौन संबंध बनाया करता था। इसी बीच इसकी जानकारी उसके पति को हुई तो उसके पति ने उसे तलाक दे दिया।

युवक के परिजनों ने साजिश एवं षड्यंत्र रचकर उसकी शादी धीरज से कर दी। सारे सामान भी रख लिए। उसके बैंक खाते में तीन लाख रूपए थे। धीरज ने धीरे-धीरे सारे पैसे ले लिए। उसकी मां सुनीता देवी ने समूह से चार लाख रुपए कर्ज ली थी, उसे भी दूसरे से कर्ज लेकर चुकता किया। गहना बेचकर धीरज ने बैटरी वाला टेंपो 55 हजार देकर फाइनेंस कराया और सारी कमाई रख लेता था। इसी बीच उसके पिता राजकुमार कैंसर रोग के कारण बीमार पड़े और उनका दिल्ली में रहकर इलाज करवाया। तीन लाख से अधिक इलाज में खर्च किया। राजकुमार की दिल्ली में मौत हुई।

वहीं महिला ने बताया कि नौकरी करने के लिए दिल्ली चली गई। जब मैं धीरज को दिल्ली बुलाई तो उसके माता-पिता इनकार कर दिए और उसकी शादी के लिए लड़की देखने लगे। इसकी जानकारी होने पर दिल्ली से लौटी तो उन लोगों ने मुझे घर में घुसने नहीं दिया और मारपीट की। धीरज उसके साथ शराब पीकर दुर्व्यवहार करता था। धीरज है उसके परिजनों ने मिलकर उसकी 10 से 12 लाख रुपए के गहने सहित अन्य संपत्ति ठग ली है।

—————