रूपया छीनकर भाग रहे  बदमाशों ने  मारी टक्कर, गिरफ्तार 

Share

रूपया छीनकर भाग रहे  बदमाशों ने  मारी टक्कर, गिरफ्तार 

दुमका, 13 फ़रवरी (हि.स.)।पुराना सीएचसी केंद्र, जरमुंडी के समीप गुरुवार को पिता-पुत्र से 50 हजार रुपये छीनकर भाग रहे अपाची पर सवार दो बदमाशों को सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। पीड़ित करमनी राय जरमुंडी स्टेट बैंक से 50 हजार रुपए थैले में रखकर अपने पुत्र मनोज राय के साथ बाइक से पेरूवापाथर गांव लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार छिनतई कर अपाची बाइक से भाग रहे दोनों बदमाशों ने एक पारा शिक्षक की मोटरसाइकिल को हड़बड़ाहट में टक्कर मार दी। पारा शिक्षक घनश्याम भंडारी, शिक्षण कार्य से अपनी बाइक पर सवार होकर बीआरसी आ रहे थे। बिहार के कटिहार जिला के रोहतास निवासी बदमाश रूपेश कुमार यादव एवं सुजीत कुमार यादव घायल हो गए हैं। इधर, रूपये का थैला छिनतई होने पर बदमाशों का पीछा करते हुए पिता-पुत्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्हें अपना 50 हजार रूपये का थैला बदमाशों से मिल गया।

इस क्रम में पकड़े जाने के डर से दोनों बदमाश बाइक छोड़कर मौके से भागने लगे। दोनों बदमाशों को भागता देख स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर दोनों को समीप के एक मैदान से पकड़ लिया। मौके पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर जरमुंडी थाना के एसआइ मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों की तलाशी लेने पर पर्स मिला, जिसमें दो सोने का चेन भी बरामद हुआ। पुलिस अपाची सवार दोनों घायल बदमाशों और घायल पारा शिक्षक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का उपचार किया। पुलिस बदमाशों की दुर्घटनाग्रस्त अपाची बाइक को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित करमनी राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले में गहन छानबीन में जुटी है।

—————