स्कीम वर्कर्स ने फतेहाबाद में किया प्रदर्शन, बजट की प्रतियां फूंकी
फतेहाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को जनविरोधी बताते हुए स्कीम वर्कर्स ने बुधवार को फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया। सीटू के आह्वान पर जिलेभर से मिड डे मील वर्कर, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स उपायुक्त कार्यालय के बाहर पार्क में इकट्ठा हुई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए स्कीम वर्कर्स ने उपायुक्त कार्यालय के गेट पर बजट की प्रतियां फूंककर अपना रोष जताया। प्रदर्शन की अध्यक्षता मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान गगनदीप कौर और आंगनबाड़ी वर्कर की जिला प्रधान सुनीता ने संयुक्त रूनप से की। स्कीम वर्कर्स को संबोधित करते हुए सीटू के जिला उप प्रधान मदन सिंह, जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा व जिला कैशियर बेगराज ने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में स्कीम वर्कर्स को कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीं लंबे समय से आंदोलन कर रही बेटियों की आवाज को लगातार अनसुना कर उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई कि सभी स्कीम वर्कर्स और अस्थाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये घोषित किया जाए।
स्कीम वर्कर्स और अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की नीति बने और स्थाई रोजगार की व्यवस्था करते हुए खाली पदों को भरा जाए। मनरेगा में 700 रुपए दिहाड़ी और 200 दिन काम दिया जाए। निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड सहित, सभी वेलफेयर बोर्ड मजबूत किए जाएं और मजदूरों को बिना किसी बाधा के सुविधाएं दी जाए। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतू कानून बने व इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। सभी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को आवास को व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा बिजली सहित सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगे। धरने को पुष्पा रतिया, माया पूनिया, भवन निर्माण यूनियन से संतराम, मिड डे मील वर्कर सोनू धांगड़, संतोष स्वामी नगर फतेहाबाद, सुनीता झलनियां, आंगनबाड़ी वर्कर पिंकी सावित्री आदि ने भी संबोधित किया।