प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत
रामगढ़, 18 फरवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक में टकरा गई। दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर पश्चिम बंगाल के झालदा लौट रहे थे। लौटने के क्रम में मांडू थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के समीप कार चालक को झपकी आई और कार एनएच 33 के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मांडू पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। मृतकों में एक महिला का नाम बिंदु महतो बताया जा रहा है जबकि दूसरी महिला का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है।
—————