मेट्रो पुस्तक मेला से पाठक कालजयी रचनाओं से होंगे रूबरू : निदेशक

Share

मेट्रो पुस्तक मेला से पाठक कालजयी रचनाओं से होंगे रूबरू : निदेशक

कानपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। कानपुर मेट्रो ने व्ही एण्ड एस कंपनी के सहयोग से मोतीझील मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर -2 पर एक माह तक चलने वाले पुस्तक मेले का आयोजन किया है। इस पुस्तक मेले में देश-विदेश के लब्ध प्रतिष्ठित लेखकों की रचनायें उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने वालों को डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जायेगा। यह बातें सोमवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कही।

उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले के दौरान कानपुर मेट्रो द्वारा साहित्यिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। पुस्तक मेला आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। साहित्य की विभिन्न विधाओं जैसे कथा, उपन्यास, कविता संग्रह, निबंध, संस्मरण, जीवनी आदि पर आधारित पुस्तकें बुक फेयर में एक ही छत के नीचे खरीदी जा सकती हैं। कानपुर मेट्रो द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मोतीझील स्टेशन पर आयोजित किये जा रहे पुस्तक मेलों को मेट्रो यात्रियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

मोतीझील स्टेशन बना पुस्तक प्रेमियों का पसंदीदा प्वाइंट

मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक प्रेमियों के लिए एक पसंदीदा प्वाइंट बनकर उभरा है। इस पुस्तक मेले में बच्चों और युवाओं को विशेष रूप से पसंद आने वाली ’मांगा’ सीरीज, हैरी पॉटर और सुपरहीरोज पर आधारित पुस्तकें उपलब्ध हैं। इंवेस्टमेंट में रूचि रखने वाले प्रोफेशनल्स के लिए ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट विषय पर भी पुस्तकें हैं। युवाओं और छात्रों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए सामान्य ज्ञान एवं मोटिवेशनल पुस्तकें भी रखी गईं हैं। विवेकानंद और महात्मा गांधी जैसे महापुरूषों की जीवनियां और देश-विदेश के महान साहित्यकारों, मनीषियों और चिंतकों की लिखी हुईं पुस्तकें यहां उपलब्ध है।

—————