पंचायत चुनाव के बाद राशन विक्रेताओं काे नई ई-पॉस मशीन मिल जाएगा : रोहित नाग

Share

पंचायत चुनाव के बाद राशन विक्रेताओं काे नई ई-पॉस मशीन मिल जाएगा : रोहित नाग

जगदलपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से दिए जाने वाले चावल और शक्कर में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं हो, इसके लिए आने वाले दिनों में अब नए तरीके की ई-पॉस मशीन का उपयोग किया जाएगा। इस मशीन का उपयोग करने से जहां दुकानदारों को राशन देने में नेटवर्क और बार-बार सर्वर की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर दो लाख से अधिक राशन कार्डधारियों को राशन लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

राशन विक्रेता कल्याण संघ के अध्यक्ष रोहित नाग ने गुरुवार को बताया कि पंचायत चुनाव के बाद नई मशीन मिल जाएगी। उम्मीद की जा रही है नई मशीन मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में मिल जाएगी। करीब दो साल पहले वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को और सशक्त बनाते हुए सरकारी राशन दुकानों में खाद्यान्न के तौल में गड़बड़ी को रोकने सरकार डिजिटल वेइंग ब्लूटूथ को उपयोग में ला रही है। योजना के तहत डिजिटल वेइंग मशीन (इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन) को ब्लूटूथ के माध्यम से ई-पीओएस (पॉस) मशीन को जोड़ा गया है। इसकी खासियत यह है कि मशीन में जितना राशन डाला जाएगा वह सीधे विभाग के डाटा सेंटर में ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा और स्लिप भी निकलेगी।

—————