मप्रः धान उपार्जन की 9860 करोड़ रुपये से अधिक राशि किसानों के खाते में अंतरित
भोपाल, 14 फरवरी (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन के लिये 6 लाख 69 हजार किसानों से 43 लाख 52 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। अभी तक 9860 करोड़ 66 लाख रुपये किसानों के बैंक खाते में भेज दिये गये हैं। मंत्री राजपूत ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि शेष राशि किसानों के खातों में भेजने की कार्यवाही जारी है।