मप्र : शिवपुरी जिले में भंडारा खाने से 200 से ज्यादा लोग बीमार, 60 की हालत गंभीर

Share

मप्र : शिवपुरी जिले में भंडारा खाने से 200 से ज्यादा लोग बीमार, 60 की हालत गंभीर

– जिले के मामोनी कला में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का भंडारा खाने से लोगों की हालत बिगड़ी

– कैंप लगाकर करना पड़ा इलाज, शिवपुरी और करेरा से भेजी गई चिकित्सा टीम

शिवपुरी/भोपाल, 3 फरवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड की ग्राम पंचायत मामोनी कला में एक धार्मिक कार्यक्रम के भंडारे का खाना खाने के बाद 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इनमें से 60 लोग की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें करैरा के सीएससी में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मामोनी कला ग्राम पंचायत में शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम था जिसमें प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भंडारा आयोजित किया गया था। इस भंडारे की प्रसादी खाने के बाद लोग बीमार हो गए। लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए गांव के स्कूल व आंगनबाड़ी में ही अस्थाई अस्पताल बनाकर इनका इलाज किया जा रहा है। ज्यादा बीमार लोगों को करैरा सीएचसी में भर्ती किया गया है।

इलाज के लिए जिला मुख्यालय से भी भेजी गई टीम

लोगों ने बताया है कि भंडारे में भोजन करने के अलावा रविवार को भी कुछ लोगों ने बचा हुआ भोजन खाया। इसके कारण लोगों को उल्टी दस्त और पेट दर्द में शिकायत होने लगी। 200 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। मामोनी कला और लड़ाईपुरा और तरपन मजरा टपरों में रहने वाले लोगों की हालत बिगड़ने के बाद सबसे पहले करैरा सीएससी से टीम भेजी गई। इसके बाद जिला मुख्यालय से भी डॉक्टरों की एक टीम मौके पर भेजी गई। स्वास्थ्य विभाग ने मामोनी कला, लड़ाईपुरा और तरपन का पुरबा गांवों में 6 डॉक्टरों की टीम तैनात की है। इसमें शिवपुरी से मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. एसके पिप्पल और बीएमओ रोहित भदकारिया सहित नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है।

60 लोगों को करैरा सीएससी में कराया गया भर्ती

शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि भंडारे का भोजन करने के बाद फूड पॅाईजनिंग की शिकायत मिलते ही करैरा और शिवपुरी जिला मुख्यालय से टीम भेजी गई। सीएमएचओ ने बताया कि 170 से ज्यादा लोग बीमार है जिसमें 60 लोगों को करैरा सीएससी में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों की हालत खराब हुई है, उन ग्रामीणों में बच्चे भी शामिल हैं। बीमार लोगों ने उल्टी, दस्त पेट दर्द की शिकायत दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भंडारे की प्रसादी और बचा हुआ बासा भोजन खाने से उनकी हालत बिगड़ी है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार / रंजीत गुप्‍ता