रतिया में मुनीम पर हमला कर बदमाशों ने नकदी व मोबाइल लूटा
फतेहाबाद, 19 फरवरी (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र में एक मुनीम पर हमला कर दो युवक उससे नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। इस मामले में घायल युवक को उपचार के लिए रतिया के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में बुधवार को रतिया पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव टिब्बी निवासी रोहित ने कहा है कि वह रतिया अनाज मण्डी में मुनीमी का काम करता है। गत दिवस वह दुकान से काम करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह भूना रोड पर बड़ी नहर पुल के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों में से एक युवक ने उसके सिर में डंडा दे मारा जिससे वह मोटरसाइकिल सहित सडक़ पर जा गिरा और बेहोश हो गया। इसके बाद अज्ञात युवक उसकी जेब से 2 हजार रुपय की नकदी व उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। जब उसे होश आया तो उसने अपने परिवार को सूचना दी। बाद में परिजनों ने उसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में रतिया पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।