महिला शक्ति संभालेंगी मतगणना की जिम्मेदारी, मतगणना दलों को मिला प्रथम चरण का प्रशिक्षण

Share

महिला शक्ति संभालेंगी मतगणना की जिम्मेदारी, मतगणना दलों को मिला प्रथम चरण का प्रशिक्षण

जगदलपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व में इस बार महिला शक्ति की विशेष भूमिका देखने को मिलेगी। आगामी चुनावों में मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य का सम्पादन विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन की मतगणना की भांति इस बार भी महिला कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा। उक्त मतगणना कार्य को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिए आज साेमवार काे मतगणना दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतगणना दलों को मतगणना सम्बन्धी विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उल्‍लेखनीय है क‍ि नगर पालिक निगम जगदलपुर आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा स्थित मतगणना केन्द्र में और नगर पंचायत बस्तर के निर्वाचन हेतु मतगणना बस्तर डाइट केंद्र में 15 फरवरी को होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतगणना केंद्रों पर मतगणना दलों में महिला कर्मियों को शामिल किया गया है। जिसके तहत मतगणना अधिकारी, मतगणना सहायक और पर्यवेक्षक के रूप में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। यह कदम नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ चुनावी प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी को भी दर्शाता है। जिले में पिछले चुनावों में भी महिला कर्मचारियों ने अपनी कुशलता और निष्ठा से मतगणना प्रक्रिया को सफलता पूर्वक अंजाम दिया था। प्रशासन का मानना है कि महिलाओं की भागीदारी से मतगणना केंद्रों पर अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहती है।

—————