महाकुम्भ में लगातार पहुंच रहा श्रद्धालुओं का रेला, सीएम योगी आज 13वीं बार करेंगे महाकुम्भ का दौरा
महाकुम्भ नगर, 23 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ मेले का आज 42वां दिन है। महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार का अवकाश होने के कारण काफी संख्या में लोग संगम पहुंच रहे हैं। महाकुम्भ मेले के महज 4 दिन शेष रहने पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। लोग उत्साह के साथ महाकुम्भ मेले में पहुंच रहे हैं। घाटों पर हर जगह भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। बता दें, 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुम्भ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ खत्म होगा।
वीकेंड पर उमड़ी भीड़ : शनिवार को वीकेंड पर काफी भीड़ उमड़ी। शनिवार को 1.11 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई थी। शनिवार के बाद रविवार की आधी रात से ही श्रद्धालुओं का रेला महाकुम्भ पहुंच रहा है। इससे मेले में जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लगा है। वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं। भीड़ के कारण शहर और हाईवे जाम की गिरफ्त में हैं। महाकुम्भ में लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है। मेले की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 7 प्रवेश मार्गों पर बाहरी वाहनों को रोक दिया गया है। इन सभी मार्गों पर अफसरों की तैनाती की गई है। गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क कराया जा रहा है।
प्रयागराज से हाईवे तक जाम के हालात : प्रयागराज में हाईवे से शहर के चौराहे तक जाम के हालात हैं। प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर मलाक हरहर चौराहा और फाफामऊ में भीषण जाम है। वाराणसी से प्रयागराज आने वाले हाईवे पर भी जाम लगा है। मिर्जापुर से प्रयागराज को जोड़ने वाले रोड पर भी भीषण जाम है। कानपुर से प्रयागराज आने वाला हाईवे जाम है। शहर के अधिकांश चौराहों पर भी वाहनों की लम्बी लाइन है। झूंसी, नैनी, धूमनगंज, कीडगंज, आलोपीबाग और दारागंज में चौराहों पर जाम लगा है। आपको बता दें कि प्रयागराज में 20 किलोमीटर का लम्बा जाम लगा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रीवा, वाराणसी और कानपुर सहित अन्य रास्तों पर भी वाहनों की लम्बी कतार है। अवकाश के चलते रात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। सुबह से प्रयागराज शहर और हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस ने लागू किया डायवर्जन प्लान : जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। प्रशासन द्वारा कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है। इससे श्रद्धालु आसानी से महाकुम्भ पहुंच सकें और स्नान कर सकें। वहीं श्रद्धालुओं के वाहन संगम तट से 10 किलोमीटर पहले ही रोके जा रहे हैं। वहां से लोगों को घाट के लिए पैदल ही रवाना किया जा रहा है।
शहर में केवल यूपी 70 के वाहनों को प्रवेश : यातायात का दबाव बढ़ने पर शहर में केवल यूपी 70 नंबर वाले वाहन यानी शहर के नागरिकों की गाड़ियों को भी प्रवेश दिया गया। मेला के प्रमुख सात प्रवेश मार्गों पर आवागमन करने वाले दूसरे जिलों और दूसरे प्रदेश की गाड़ियों को सम्बंधित पार्किंग में पार्क कराया जाता रहा। हालांकि कुछ स्थानों पर वाहन और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते भी जाम का झाम रहा। मगर अधिकारियों की सक्रियता के चलते बाद में स्थिति सुधर गई।
एक मार्ग पर एक अफसर की तैनाती : वीकेंड के दूसरे दिन रविवार और फिर उसके बाद मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के सात प्रवेश मार्गों पर सात अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रयागराज में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी इन अधिकारियों पर रहेगी। यह भी कहा गया है कि एडीजी ट्रैफिक द्वारा दूसरे जनपदों से भीड़ का इनपुट लेकर दूसरे अधिकारियों संग व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे। आपको बता दें कि महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद़्धालुओं ने संगम स्नान किया है।
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी भीड़ : प्रयागराज जंक्शन समेत एयरपोर्ट पर भी काफी भीड़ है। महाकुम्भ में आने वालों की संख्या नित नये रिकॉर्ड बना रही है। रेलवे ने होल्डिंग एरिया बनाकर भीड़ को कंट्रोल किया है। वहीं हवाई अड्डे पर चार्टर्ड और नियमित फ्लाइट लगातार लैण्ड और टेकआफ कर रही हैं। प्रयागराज हवाई अड्डे पर यात्रियों और हवाई जहाज के आवागमन से नित नये रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। भीड़ के चलते ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कम दूरी की ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 22 फरवरी से 1 मार्च के बीच इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
सीएम योगी आज आएंगे : सीएम योगी आदित्यनाथ आज भी प्रयागराज में रहेंगे। दोपहर 1.45 बजे महाकुम्भ पहुंचेंगे। गाडगे महाराज की 149वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। वह महाशिवरात्रि के स्नान की तैयारियों को परखेंगे। मुख्यमंत्री कांची कामकोटि के शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती महाराज के सेक्टर 20 स्थित शिविर जाकर उनसे मुलाकात कर आध्यात्मिक चर्चा करेंगे। जनवरी से अब तक मुख्यमंत्री का महाकुम्भ मेले में यह 13वां दौरा होगा। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
दोपहर 12 बजे तक 70 लाख से अधिक लोग कर चुके स्नान : दोपहर 12 बजे तक 70 लाख से अधिक लोग कर चुके स्नान : रविवार की दोपहर 12 बजे तक 70.92 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। महाकुम्भ की शुरुआत से अब तक कुल लगभग 62 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों के स्नान करने का अनुमान है। रविवार को प्रयागराज में कई राज्यों के मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद एवं अन्य गणमान्य संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे।
आज महाकुम्भ पहुंचने वाले विशिष्टजन-पूज्य श्री जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामीगल, कांची कामाकोटि पीठम्, कांचीपुरम-पूज्य श्रीश्री कृष्णानन्द तीर्थ महास्वामी गलू श्री जगदगुरू बद्री शंकराचार्य संस्थान-कृष्ण पाल गुर्जर, केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार-हर्ष मल्होत्रा, राज्य मंत्री सड़क परिवहन भारत सरकार।-मोहन चरण मांझी, मुख्यमंत्री, ओडिशा-ज्ञानेश कुमार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग-मनीष गर्ग, उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग