रीट परीक्षा गुरुवार से, बार कोडिंग व फिंगर प्रिंट से होगी जांच : जोधपुर में बनाए 75 केेंद्र
जोधपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को पूरे प्रदेश में किया जाएगा। परीक्षा दो दिनों में तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जोधपुर में 75 केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में सख्ती के तहत इस बार केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी शिक्षक के पास मोबाइल नहीं रहेगा।
जोधपुर में परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दोनों पारियों में 42 हजार 72 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। शुक्रवार को केवल एक पारी रहेगी। इसमें 22 हजार 927 परीक्षा देंगे। रीट परीक्षा के पहले दिन 27 फरवरी को पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे के मध्य होगी। इसमें लेवल फस्र्ट के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जोधपुर में 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 18 हजार 834 परीक्षा देंगे। दूसरी पारी लेवल-2 अभ्यर्थी के लिए होगी। इसके लिए 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 23 हजार 238 परीक्षा देंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी ओएमआर शीट राजकीय महामंदिर स्कूल जोधपुर में जमा की जाएगी। वहां से अजमेर भेजी जाएगी। परीक्षा के लिए दो नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। पहला कलक्ट्रेट में रहेगा और दूसरा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में स्थापित किया गया है।
व्यवस्था में सीनियर आरएएस व आरपीएस तैनात :
परीक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करते हुए सीनियर आरएएस और सीनियर आरपीएस अधिकारियों को एरिया ऑफिसर बनाया गया हैं, जिनके अधीन दस परीक्षा केंद्र रहेंगे। इसके अलावा जूनियर अधिकारियों को जोनल अधिकारी बनाया गया हैं, जिनके अधीन पांच परीक्षा केंद्र रखे गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्र वीक्षक को जमा करना होगा। केवल ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भरने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
एआई की फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक से डमी पर नकेल कसी जाएगी:
एआई की फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक से डमी पर नकेल कसी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर भी सीसीटीवी से निगाह रखी जाएगी। एआई की फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसमें प्रवेश-पत्र में लगी फोटो का बार कोड के जरिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित अभ्यर्थी से मिलान किया जाएगा। उसके फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे। अभ्यर्थी सादा कपड़ों, चप्पल या सैंडल में ही परीक्षा दे सकेंगे। इसमें भी मोटे तलवे वाले जूतों और मोटे बटन वाले कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।