बीएससी अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा शुक्रवार से

Share

बीएससी अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा शुक्रवार से

जोधपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स एवं जियोलॉजी अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 14 फरवरी से सुबह 7.30 से 12.30 बजे एवं दोपहर 1.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक दो पारियों में आयोजित होगी।

यूजी प्रायोगिक परीक्षा समन्वयक प्रो. राजेंद्र माथुर ने बताया कि बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा नया परिसर एवं कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में 14 फरवरी से आयोजित होगी। परीक्षा संबंधी समय-सारणी संबंधित विभाग के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करवा दी गई है।