जालौन में इंटर के छात्र ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत 

Share

जालौन में इंटर के छात्र ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत 

जालौन, 10 फ़रवरी (हि.स.)। जालौन जिले में इंटर के छात्र ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने इस घटना को अंजाम तब दिया जब घर के लोग बाहर थे। घटना की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक युवक केशव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और खुदकुशी की वजह क्या रही पुलिस इसकी भी छानबीन कर रही है।

पूरा मामला रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम लहूदी का है। जहां 20 वर्षीय रंजीत पाल ने घर में रखे अवैध तमंचे से सिर में गोली मार ली। रंजीत के पिता मुन्नालाल पाल खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे, जबकि रंजीत छत पर धूप में सोने चला गया था और उसकी मां काम से निकल गई थी।

जब रंजीत शाम को करीब तीन बजे सोकर जागा, तो उसने गोली मार ली। पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने रंजीत को लहूलुहान हालत में देखा। पड़ोसियों ने रंजीत के पिता को सूचना दी, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे, तो रंजीत की मौत हो चुकी थी।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और सीओ रामसिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ रामसिंह ने बताया कि अभी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है। इसके साथ ही अवैध तमंचा कहां से आया, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल रेंढ़र थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————