भूख हड़ताल पर बैठे भाजपा नेता की बिगड़ी तबीयत

Share

भूख हड़ताल पर बैठे भाजपा नेता की बिगड़ी तबीयत

पलामू, 18 फ़रवरी (हि.स.)। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिले के हरिहरगंज प्रखंड परिसर में भूख हड़ताल कर रहे भाजपा नेता राजीव रंजन की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गयी। उन्हें सलाइन चढ़ाना पड़ा।

सोमवार को प्रदर्शन के बाद मांगों को लेकर राजीव रंजन आमरण अनशन पर बैठ गए थे। उनकी भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। अनशन के क्रम में भाजपा नेता की तबीयत दूसरे दिन खराब हो गयी है। राजीव रंजन के स्वास्थ्य में गिरावट की सूचना मिलते ही सीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी चंदन कुमार स्थल पर पहुंचे और चिकित्सक को बुलवाया गया। चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार ने राजीव रंजन व जेपी गुप्ता के स्वास्थ्य की जांच उपरांत सलाइन लगाया।

मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि विवश होकर जन मुद्दों को लेकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाएगा, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। वह हरिहरगंज शहरी क्षेत्र में नगरीय सुविधा बहाल करने, ब्लॉक कैंपस में डंप हो रहे शहर के कचरे को दूसरे जगह निस्तारण करने, सब स्टेशन में दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं।

—————