एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में गोरखपुर स्कूल रहा प्रदेश में प्रथम, 18 छात्राओं ने पास की परीक्षा

Share

एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में गोरखपुर स्कूल रहा प्रदेश में प्रथम, 18 छात्राओं ने पास की परीक्षा

फतेहाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। गांव गोरखपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 18 छात्राओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा विद्यालय की छात्रा अंतिमा पुत्री शमशेर सिंह ने फतेहाबाद जिले में प्रथम, वहीं हरियाणा प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने आज विद्यालय में पहुंचकर शानदार प्रदर्शन करने वाली इन छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। इस उपलक्ष्य में गांव में एक सम्मान रैली भी निकाली गई। डीईओ का स्वागत करते हुए विद्यालय के मुखिया दिनेश यादव ने कहा कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में पूरे राज्य में अपना परचम लहराया है। यह उपलब्धि अध्यापकों व छात्राओं के परिश्रम का परिणाम तो है ही, इसमें ग्राम वासियों के सहयोग का भी अमूल्य योगदान है। उन्होंने सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग का भी समय-समय पर छात्राओं के मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन के लिए विशेष आभार जताया। एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा की तैयारी में प्रमुख योगदान देने के लिए प्रदीप बंसल मिडिल हेड व गणित अध्यापक, सत्यनारायण प्रवक्ता भूगोल, हनुमान सिंह प्रवक्ता हिंदी, पवन कुमार एसएस मास्टर व दीक्षा रानी, टीजीटी अंग्रेजी व अन्य स्टाफ सदस्यों को विशेष बधाई दी। गांव के सरपंच मंदीप योगी व जिला पार्षद जसमेर सिवाच ने भी इस शानदार उपलब्धि पर गांव की बेटियों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।