जीडीए ने 95बीघा भूमि पर विकसित पांच अवैध कालोनियां ध्वस्त की
गाजियाबाद, 11 फ़रवरी (हि.स.)। जीडीए का अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को जोन तीन में मटियाला में अभियान चला कर 95 बीघा भूमि में अवैध रूप से विकसित की पांच कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं, निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी। मौके पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें।
—————