विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Share

विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

फतेहाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को समग्र शिक्षा द्वारा डाईट मताना में जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने की। इस कार्यक्रम के संयोजक एपीसी निहाल सिंह एवं डीएसएस मुकेश कुमार थे। इस प्रदर्शनी में खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले जिले के राजकीय विद्यालयों से लगभग 220 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने 3 थीम व सात सब-थीम के अंतर्गत बहुत ही सुन्दर व आकर्षक ज्ञान-वर्धक मॉडल व पोस्टर बनाए तथा रोल प्ले गतिविधि में भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल, पोस्टर एवं रोल प्ले गतिविधियों का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए राजकीय व.मा. विद्यालय मताना, धांगड़ व अन्य विद्यालयों से बच्चों को विशेष तौर पर आमन्त्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल में राजाराम, ललिता रानी, सुरेश कुमार, लोकेश कुमार, प्रियंका यादव, अंकित शर्मा, विरेन्द्र सोनी व सुनील कुमार शामिल थे, जिन्होंने प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों का चयन किया। जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय रहने वाले विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा समस्त प्रतिभागी व अध्यापकों को स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। प्रदर्शनी में समग्र शिक्षा की ओर से सभी प्रतिभागियों व अध्यापकों को चाय व भोजन करवाया गया। इस मौके पर विशेष अध्यापक लक्ष्यविन्द्र सिंह, सीमा दुबट, सविता बैनीवाल, मुकेश कुमार, कृष्ण शर्मा, प्राचार्य कृष्ण कुमार, बलबीर सिंह, सुरेन्द्र एबीआरसी सहित अनेक अध्यापक मौजूद थे।