मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने दिए  कई निर्देश

Share

मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने दिए  कई निर्देश

धनबाद, 10 फ़रवरी (हि.स.)। झारखंड में मंगलवार से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जो चार मार्च तक चलेंगी। इसको लेकर साेमवार काे धनबाद के न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ जिले के सभी सेंटर हेड मौजूद थे।

जिले में मैट्रिक के लिए 104 सेंटरों में कुल 28369 छात्र तो वहीं, इंटर के 89 सेंटरों पर 26235 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा से जुड़ी तमाम तैयारियों पर चर्चा करते हुए कई परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह से फंक्शनल है अथवा नहीं इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही सेंटर पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और स्टेटीक मजिस्ट्रेट को सह समय पर प्रश्न पत्रों को सेंटर तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने कहा कि अभी कोई भी कर्मी अनावश्यक छुट्टी के लिए आवेदन न करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए नोडल पदाधिकारी तैनात किए गए हैं, जिन्हे भी छुट्टी चाहिए वे नोडल पदाधिकारी से मिलें जो यह सुनिश्चित करेंगे कि छुट्टी जरुरी है या नहीं।

———