मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महान कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की  

Share

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महान कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की  

भाेपाल, 15 फ़रवरी (हि.स.)। आज हिन्दी की सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि हैं। आज के दिन 15 फरवरी 1948 को सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन हो गया था। सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी…अपनी ओजस्वी कविताओं के माध्यम से युवाओं के ह्रदय में स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्ज्वलित कर देने वाली स्वतंत्रता सेनानी, महान कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

—————