बीजापुर के 10 जिला पंचायत सीटों पर 33 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे
जगदलपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब सभी दल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी ताकत लगा रहे हैं। बीजापुर में 10 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है, इसके लिए 33 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। महिला सीट आरक्षित होने से वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्य को अपना क्षेत्र बदलकर दूसरे क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरना पड़ा है।
क्षेत्र क्रमांक 1 तिमेड अनारक्षित महिला सीट से कविता कोर्राम तथा लक्ष्मी ताटी, क्षेत्र क्रमांक 2 मद्देड से मिच्चा मुतेया , पेरे पुलेया, राजेश्वरी ठाकुर, रंजना उद्दे, क्षेत्र क्रमांक 3 बेदरे से कमला मिच्चा, प्रीति आरकी, क्षेत्र क्रमांक 4 जांगला से लच्छू राम मोड़ियामी, चेतूराम लैकाम, भावेश कोरसा, बलराम बेंजाम, क्षेत्र क्रमांक 5 से नेलसनार से पार्वती कश्यप, सामंती कोरसा क्षेत्र क्रमांक 6 से गौतम राव,राजू कलमू, सतेश एंड्रिक, सोमलू हेमला क्षेत्र क्रमांक 7 नेमेड़ से नीना रावतिया उद्दे, जमुना सकनी, क्षेत्र क्रमांक 8 से जेम्स कुडियम, अजय कुडियम, मथियुस कुजूर, शंकर कुडियम, क्षेत्र क्रमांक 9 आवापल्ली से कमलेश कारम, तेलम बोरेया, अनिल बुरका, शंकर माड़वी, तिरूपति पूनेम, ज्योति धुर्वा क्षेत्र क्रमांक 10 से जानकी कोरसा, सरोजनी कट्टम, लक्ष्मी सोढ़ी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष रहे शंकर कुडियम नेमेड़ सीट महिला आरक्षित होने से सीट बदलकर तोयनार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। नेमेड सीट में इस बार दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे नीना रावतिया और जमुना सकनी आमने-सामने हैं। उपाध्यक्ष रहे कमलेश कारम भी सीट बदलकर आवापल्ली से चुनाव मैदान में है। पूरे जिले में सबसे ज्यादा उम्मीदवार इसी सीट पर हैं, जहां छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तेलम बोरेया ,अनिल बुरका के चुनाव लड़ने से कड़े मुकाबले की संभावना है। गंगालूर सामान्य सीट इस बार खास चर्चा में है। गंगालूर में बुलडोजर पीड़ित आदिवासी युवक सोमालू हेमला के चुनाव लड़ने से यह चर्चित सीट हो गई है।
कांग्रेस, सीपीआई, जोगी कांग्रेस, आप तथा सर्व आदिवासी समाज ने सोमलू हेमला का समर्थन किया है। भाजपा ने यहां से पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा राव के पुत्र गौतम राव को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने पहले सरपंच राजू कलमू को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में बदलाव कर गौतम राव को अपना समर्थित उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद राजू कलमू भी नामांकन भरकर चुनाव मैदान में उतर गया। पहले चरण में 17 फरवरी को बीजापुर विकास खंड में चुनाव है। ग्रामीण सत्ता के लिए उम्मीदवाराें का गांव-गांव में प्रचार अभियान तेज हो गया है।
—————