पहाड़ी बाबा को 151 महिलाओं ने चढ़ाई हल्दी

Share

पहाड़ी बाबा को 151 महिलाओं ने चढ़ाई हल्दी

रांची, 21 फ़रवरी (हि.स.)।

श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर की ओर से शुक्रवार को मंदिर परिसर में भव्य हल्दी-मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर 151 महिला और पुरूष पिले रंग के वस्त्रों में पूरे विधि-विधान के साथ पहाड़ी बाबा को हल्दी-मेहंदी चढ़ाई ।

इसके पूर्व महाकाल बाबा को स्नान कराया गया और पूरे मंदिर को धोया गया। इसके बाद हल्दी चढ़ाया गया, फिर सभी महिलाओं ने विवाह सोहर गीत गाया। बन्नो बन्ना आओ गीत पर सभी भक्त झूमने लगे एवं बाबा का श्रृंगार कर आरती की गई।

उल्लेखनीय है कि वसंत पंचमी के दिन से शुरू हुआ तिलकोत्सव के बाद पूरे विधिवत सनातनी परंपरा के अनुसार शिव-पार्वती का विवाह होता है।

बाद में महाभोग का आयोजन किया गया, जिसमें पूड़ी -सब्जी और खीर का वितरण भक्तों के बीच किया गया ।

कार्यक्रम में सभी लोग शिवमय दिखे। प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि शिव विवाह का अगले कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी को महाआरती का होगा, जो शाम चार बजे से होगा। महाआरती में 108 महिलाएं घी के दीपक से पहाड़ी बाबा का आरती करेंगी। कार्यक्रम में महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू, सचिव राजकुमार तलेजा, कार्यकारी अध्यक्ष गगन कुमार, महामंत्री उर्मिला चौधरी, स्वपना चटर्जी, वरीय उपाध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी, राजीव वर्मा, दीपक नंन्दा, राम सिंह, देवाशीष राय, प्रीति सिन्हा, पायल सोनी समेत अन्य मौजूद थे।

—————