अनूपपुर: ग्रामीणों ने बताया बाघ, वन विभाग ने कहा तेंदुआ, लोगों में दहशत 

Share

अनूपपुर: ग्रामीणों ने बताया बाघ, वन विभाग ने कहा तेंदुआ, लोगों में दहशत 

अनूपपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत सिंघौरा में रविवार की रात एक बार फिर बाघ ने दहशत फैलाई। रात करीब 2 बजे बाघ ने स्थानीय निवासी रामप्रकाश पनिका के घर में बंधे बैल पर हमला कर उसे मार डाला।

घटना के समय परिवार के सदस्य मवेशियों की आवाज सुनकर जागे और जब बाहर निकलकर देखा तो बाघ को देख घबरा गए। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। सुबह होते ही घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया पिछले कुछ दिनों से जैतहरी वन क्षेत्र में बाघ के विचरण की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह ही ग्राम केरहा में भी बाघ ने एक बैल का शिकार किया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि यह बाघ नहीं बल्कि तेंदुआ हैं।