मुख्यमंत्री से दो आईपीएस अधिकारियों ने की मुलाकात
रांची, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आईपीएस अधिकारी आरके मल्लिक ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आरके मल्लिक को उनके उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि आज (31 जनवरी 2025) को आईपीएस अधिकारी आरके मल्लिक सेवानिवृत हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
—————