गाजियाबाद में पुलिस व गोकशों के बीच चली गोलियां, दो गौकश घायल
गाजियाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)।
स्वाट टीम ग्रामीण व थाना भोजपुर पुलिस ने गुरुवार की रात में संयुक्त रूप से एक मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को गिरफ्तार किया । पुलिस की गोली से दोनों ही गौकश घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात है कि दोनों ही गौकश गैंगस्टर एक्ट में भी निरुद्ध थे। उनके तीन साथी फरार हो गए।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) एसएन तिवारी ने बताया कि स्मार्ट टीम भोजपुर पुलिस अंब्रेला गांव के जंगल में गोकशो की तलाश कर रहे थे इसी दौरान दो युवक वहां पर दिखाई दे पुलिस ने उन्हें टोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए । पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम मुस्तफा व अफजल बताएं। जो निकटवर्ती गांव कलछीना के निवासी हैं। गौकशी की कई वारदातों में वांछित चल रहे थे। इस दौरान उनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए उनके कब्जे से 02 तमंचा,छुरा,दाब,रस्सी व अन्य औजार बरामद हुए हैं।
—————