ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, युवक की मौत
जालौन, 01 जनवरी (हि.स.)। डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा निवासी बाबू वर्मा (52) अपने दो अन्य साथी सोनू व चुंगीलाल के साथ मंगलवार की शाम को ट्राली में मटर भरकर ग्राम चिल्ली में लगे कांटे पर बेचने गए थे। इसके बाद रात करीब 9 बजे तीनों ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम चिल्ली से कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। उसमें सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहां से आ रहे अन्य ट्रैक्टर चालकों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। साथ ही हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह बाबू वर्मा की मौत हो गई। वह अकेला रहता था और मजदूरी करके भरण पोषण करता था।
—————