गोल्डी मसाला की दुकान में 30 लाख की चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार

Share

गोल्डी मसाला की दुकान में 30 लाख की चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार

कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस रोड स्थित गाेल्डी सब्जी मसाला कारोबारी की दुकान में बीते रविवार को चोरों ने सेंधमारी करते हुए दुकान में रखी नकदी समेत करीब 30 लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गुरुवार को डीसीपी पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की सहायता एक ऑटो चालक समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने गुरुवार को खुलासा किया। पीड़ित दुकानदार अंकुर गुप्ता के मुताबिक एक्स्प्रेस रोड स्थित रामचंद्र गुप्ता एंड संस के नाम से पुरानी दुकान में रविवार की देर रात 12 लाख रुपये नकद, 15 लाख का माल, दो मोबाइल और दो लैपटॉप चोरी हुए थे। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस का सहारा लिया। जिसमे तीनों चोरों की पहचान की गई तो तीनों शातिर एक ही थाना क्षेत्र फीलखाना रहने वाले सार्थक वर्मा, रवि कश्यप और सनी कटियार को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के साठ हजार रुपये, दोनों मोबाइल और ऑटो रिक्शा बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शातिर चोरों को पकड़ने के लिए सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से देखा गया। इसके बाद इन शातिरों की पहचान की गई और गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ही शातिर चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके है। पकड़े गए चोरों ने बताया कि बीते कई दिनों से हम लोग उस दुकान में चोरी करने के लिए दिन में रेकी कर रहे थे फिर रात का फायदा उठाकर योजनाबद्ध तरीके से एक चोर दुकान में घुसा जबकि दो चोर सड़क पर रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

—————