मंदसौरः नए साल की शुरुआत देव दर्शन के साथ, भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Share

मंदसौरः नए साल की शुरुआत देव दर्शन के साथ, भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

मंदसौर, 1 जनवरी (हि.स.)। नए वर्ष 2025 की शुरूआत भक्तों ने अपने देव दर्शनों से साथ की। बुधवार को साल का पहला दिन होने से लोगों ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शनों के साथ साल की शुरूआत की। मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ रही। मंदसौर शहर और आसपास के क्षेत्रों सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने नव वर्ष की शुरूआत बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन से की। इसके साथ ही जिले ने अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

भक्तों ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर नव वर्ष के मंगलमय रहने और सुख समृद्धि की कामना की। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह की आरती के साथ ही दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भोग आरती के बाद भगवान पशुपतिनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार किया। इसके साथ ही संजीत रोड स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर व चन्दवासा स्थित धर्म राजेश्वर मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन कर नए साल की शुरूआत की।