रबी फसल की बुवाई 632 लाख हेक्टेयर से ज्‍यादा, गेहूं और दालों के रकबे में उछाल

Share

रबी फसल की बुवाई 632 लाख हेक्टेयर से ज्‍यादा, गेहूं और दालों के रकबे में उछाल

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। देश में इस साल रबी फसल की बुवाई 632 लाख हेक्टेयर से ज्‍यादा हो चुकी है। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 315.63 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल लगभग 320 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है। इसके साथ ही 139.81 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई है।

कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि अन्न और मोटे अनाज के तहत 53.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की गई। आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले साल की इसी अवधि के 315.63 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष करीब 320 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है। आंकड़ों के मुताबिक 139.81 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई। वहीं, मोटे अनाज के तहत 53.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की गई है।

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 14 जनवरी, 2025 तक रबी फसलों के तहत बुवाई क्षेत्र कवरेज की प्रगति रिपोर्ट भी जारी की है, जिसे आप इसे नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

—————