सेवानिवृत्त हुए 18 शासकीय सेवकों को प्रदान किया गया पेंशन प्राधिकार पत्र

Share

सेवानिवृत्त हुए 18 शासकीय सेवकों को प्रदान किया गया पेंशन प्राधिकार पत्र

जगदलपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टोरेट के आस्था सभागार में शुक्रवार को आयोजित समारोह में 18 सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों को पीपीओ प्रदान किया गया। इस मौके पर सयुंक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन कमलेश रायस्त ने सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों की स्वस्थ और सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पुष्पमाला एवं शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि जनवरी माह में सेवानिवृत्त 23 शासकीय सेवकों में से 18 को पेंशन प्राधिकार पत्र जारी किया गया है । शेष शासकीय सेवकों का आवश्यक कार्यवाही के बाद जल्द ही पीपीओ जारी किया जाएगा। इस दौरान जिला कोषालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्त शासकीय सेवक और उनके परिजन मौजूद थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति हो रहे शासकीय सेवकों ने भी अपने अनुभव को साझा किया और शासन-प्रशासन के द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजन को सराहनीय पहल निरूपित करते हुए आभार व्यक्त किए।