पौड़ी गढ़वाल में कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत
देहरादून, 15 जनवरी (हिस)। पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट क्षेत्र में बुधबार दोपहर एक कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि धुमाकोट क्षेत्र में भौंन-खाल्यूं डांडा के पास एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। कार में 03 लोग सवार थे, जिनमें से 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक व्यक्ति को घायल अवस्था में कार से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रमेश लाल (17) व प्रदीप (37) निवासी धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान किशोर कुमार (35) निवासी परशुराम इनक्लेव, बुराड़ी, दिल्ली के रूप में हुई है।
————–