नो हेलमेट नो फ्यूल बागपत में लागू
बागपत, 15 जनवरी (हि.स.)। बागपत जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में डीएम ने निर्देश जारी किए है। पेट्रोल पंप संचालकों को यह लिखित में निर्देश जारी किए है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों को कई निर्देश जारी किए गए है। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के लिए सरकार द्वारा यातायात नियमों को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए थे, जिसको लेकर बागपत में नो हेलमेट नो फ्यूल लागू कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में दुपहिया वाहन अब बिना हेलमेट के फ्यूल नहीं ले पाएंगे। दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। पेट्रोल पंप पर मौजूद सीसीटीवी कैमरा को भी क्रियाशील किया जा रहा है ताकि यातायात विभाग नियम तोड़ने वालों पर निगरानी रख सके। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते है। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार सहित अन्य अधिकारी व पेट्रोल पंप डीलर्स मौजूद रहे।
—————