उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल: असम टीम की जर्सी लॉन्च समारोह 19 को

Share

उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल: असम टीम की जर्सी लॉन्च समारोह 19 को

गुवाहाटी, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में होने वाले आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों के असम टीम की जर्सी का अनावरण समारोह 19 जनवरी को गुवाहाटी के सरूसजाई खेल परिसर में होगा। असम ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत कोंवर ने बताया कि असम सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से असम ओलंपिक संघ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें असम टीम को राष्ट्रीय खेलों के लिए औपचारिक विदाई दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और असम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सर्बानंद सोनोवाल, संघ के दो वरिष्ठ उपाध्यक्ष और असम सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका, जयंतमल्ल बरुवा के साथ ही खेल मंत्री नंदिता गार्लोसा भी उपस्थित रहेंगी।

इसके अलावा, उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के असम टीम के मिशन प्रमुख अभिजीत भट्टाचार्य, ओलंपिक पदक विजेता और खेल रत्न से सम्मानित राज्य की एकमात्र खिलाड़ी लवलीना बरगोहाईं, ओलंपियन आर्चर जयंत तालुकदार और कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता नयनमणि सैकिया सहित कई अन्य खिलाड़ी और संगठन के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी बताया गया कि असम ओलंपिक संघ 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 22 खेलों में लगभग 30 खिलाड़ियों का दल भेजेगा। असम सरकार के सहयोग से असम टीम की हवाई यात्रा का प्रबंध भी किया गया है।

इससे पहले, पिछले राष्ट्रीय खेलों में असम ने 56 पदक जीतकर 12वां स्थान प्राप्त किया था। इस बार असम टीम में ओलंपियन, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी होंगे। इस बार 17 साल बाद असम की पुरुष फुटबॉल टीम ने राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए योग्यता प्राप्त किया है। गौरतलब है कि 2007 में असम में आयोजित 33वें राष्ट्रीय खेलों में असम की पुरुष फुटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।