मुरादाबाद परिक्षेत्र से 410 बसों को महाकुंभ मेले के लिए भेजा जाएगा: ममता सिंह
मुरादाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली बसों को जनप्रतिनिधि और परिवहन निगम के अधिकारी 21 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद परिक्षेत्र से कुल 410 बसों को महाकुंभ मेले के लिए भेजा जाएगा। कुछ बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बस स्टैंड से 90 बसों को भेजा जाएगा। 21 जनवरी से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पीतलनगरी डिपो से महाकुंभ मेले के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। फिलहाल यात्रियों की संख्या काफी कम है, लेकिन बसों को समय सारिणी के अनुसार रवाना किया जाता रहेगा।
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली निजी बसों के लिए आरटीओ कार्यालय के पास मंगलवार को अस्थाई बस स्टैंड तैयार हो गया है। यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए रैन बसेरा भी बनाया जाएगा।
अस्थाई बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए टेंट, रैन बसेरा, पेयजल की व्यवस्था करा दी गई है। सोमवार रात्रि तक काम पूरा कर लिया जाएगा, जहां से महाकुंभ के लिए निजी बसों का संचालन हाेगा। निजी बसों के संचालन में सरकारी बस के समान ही किराया वसूला जाएगा। बस स्टैंड पर निगरानी के लिए टीम को तैनात किया जाएगा। आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताया कि जरूरत के मुताबिक बसों को महाकुंभ के लिए रखाना किया जाएगा।