धूमधाम से श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा के संत छावनी में किया प्रवेश
महाकुम्भ नगर, 11 जनवरी (हि.स.)। अपनी प्राचीन परंपराओं एवं हाथी घोड़े बैंड-बाजे के साथ श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा के संतों ने महाकुम्भ क्षेत्र स्थित छावनी में प्रवेश किया।
पेशवाई मुंशीराम की बगिया मुट्ठीगंज से प्रारम्भ होकर बड़ा चौराहा से बांये मुडकर चन्द्रलोक चौराहा से आगे साउथ मलाका सब्जीमंडी तिराहा से बांये मुडकर विवेकानन्द मार्ग (हीवेट रोड), जानसेनगंज चौराहा से बांये मुडकर घण्टाघर चौराहा से ओल्ड जीटी रोड पर बांये मुडकर बताशामण्डी, रामभवन चौराहा से दाहिने मुडकर बड़ा चौराहा से पुनः बांये मुडकर आर्यकन्या चौराहा से शंकरलाल भार्गव मार्ग होकर एडीसी सीमेट्री मार्ग पर बांये मुडकर राम जानकी मंदिर से आगे बढकर तालाब नवलराय मार्ग पर दाहिने मुड़कर नया यमुना ब्रिज मार्ग को पार कर दाहिने त्रिवेणी मार्ग पर मिलने वाले अप्रोच मार्ग से होते हुए फोर्ट रोड चौराहा, त्रिवेणी मार्ग से त्रिवेणी मध्य पान्टून पुल पारकर अखाडा शिविर में सकुशल प्रवेश किया।
इस अखाड़े में संपूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था , रुट एवं मार्ग व्यवस्था की प्रभारी अधिकारी- अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, दक्षिणी झूंसी एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी।
यात्रा में शामिल संतों का स्वागत एसएसपी कुम्भ राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधू संतों ने भी पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर आभार प्रकट किया । पुलिस प्रबंध की सराहना भी की।
—————