टोहाना में ट्रक यूनियन पर कब्जे को लेकर झगड़ा, आठ चालक घायल

Share

टोहाना में ट्रक यूनियन पर कब्जे को लेकर झगड़ा, आठ चालक घायल

फतेहाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। टोहाना में ट्रक यूनियन पर कब्जे को लेकर एक गुट के लोगों ने यूनियन कार्यालय में घुसकर कुछ लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में टोहाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रामनगर टोहाना निवासी अमित कुमार ने कहा है कि शाम को वह अन्य ड्राइवरों के साथ ट्रक यूनियन में बैठा था। इसी दौरान पूर्व प्रधान हैप्पी, रिन्कू कुमार, आशू, जग्गा सिंह, श्याम सिंह, खुशियां, दीपक उर्फ दीपू, पाला, काला व 5-6 अन्य लोगों को लेकर यूनियन में आ गया। हैप्पी व उसके साथी आते ही ट्रक यूनियन कार्यालय में बैठ गए और कहा कि यूनियन हमारी है और यहां पर हमारा कब्जा है। इस पर अन्य चालकों व मौजूदा प्रधान विकास ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उक्त लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब यूनियन में काफी लोग इकट्ठा हो गए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। बाद में घायल चालकों को उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। अमित ने आरोप लगाया कि अस्पताल में भी हैप्पी व उसके साथियों ने दोबारा उन पर हमला कर दिया। उनके चिल्लाने पर अस्पताल में लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर वहां से भाग गए। इस झगड़े में अमित, गुरप्रीत, सुभाष, अजय, जगदीप, रिन्कू, आशु व जग्गा को चोटें आई है। बाद में उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने श्यामा, हैप्पी, खुशियां, आशु, जग्गा, दीपक उर्फ दीपू, रिंकू, जस्सा मिस्त्री के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।