फतेहाबाद : बिजली विभाग के निजिकरण के विराेध में कर्मचारियाें ने किया प्रदर्शन 

Share

फतेहाबाद : बिजली विभाग के निजिकरण के विराेध में कर्मचारियाें ने किया प्रदर्शन 

फतेहाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलॉइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर चंडीगढ़ व यूपी के कानपुर और वाराणसी बिजली विभाग को निजी हाथों में देने के विरोध में बिजली कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को फतेहाबाद, बड़ोपल, भट्टू व रतिया में विरोध गेट मीटिंग की गई। फतेहाबाद में आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन यूनिट के सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलावाली ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन बिजली विभाग को भारी मुनाफे में होने के बावजूद भी निजी हाथों में देने जा रहा है, जिसमें प्रशासन द्वारा जो योजना बनाई गई है, उसमें कर्मचारियों की कोई लाइबिलिटी नहीं है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी केंद्र सरकार बिजली विभागों को अपने चहेते पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सारी संपत्तियों को बेचना चाहती है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्राइवेट प्लेयर्स हमेशा अपने हित की सोचता है, इससे जनता को बिजली बहुत महंगे दामों पर मिलेगी, जिससे गरीब लोगों को बड़ी दिक्कत होगी। मीटिंग को अमित शर्मा, पवन कड़वा, हनुमान, अर्शप्रीत सिंह, संजय कुमार, सुरेश कुमार ने भी संबोधित किया।