रेलवे नियमों को धता बताते हुये युवती ने रेलवे ब्रिज में बनाकर डाली रील

Share

रेलवे नियमों को धता बताते हुये युवती ने रेलवे ब्रिज में बनाकर डाली रील

– रील के वायरल होते ही पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ जुटी तलाश में

हमीरपुर,19 जनवरी (हि.स.)। सुमेरपुर क्षेत्र की एक युवती ने रविवार को अपनी जान जोखिम में डालकर कानपुर बांदा रेलवे रूट के यमुना नदी पर बने पुल पर रील बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित की है। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ आरपीएफ, जीआरपी युवती की तलाश में जुट गई। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए फिलहाल युवती ने अपने अकाउंट से उक्त रील को दोपहर में अचानक डिलीट कर दिया है। हालांकि यह रील चर्चा का विषय बनी हुई है।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कस्बे के एक मोहाल में रहती है। युवती को रील बनाने का शौक है। यह आए दिन सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर रील बनाकर सोशल मीडिया के अकाउंट में शेयर करती रहती है। युवती ने एक रील अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड की, जिसकी शूटिंग कानपुर बांदा रेलवे रूट पर यमुना नदी पर बने ब्रिज पर की गई थी। जबकि इस ब्रिज पर रेलवे ने फोटोग्राफी आदि करने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी युवती नियमों को धता बता कर रील बनाने में सफल हो गई। सोशल मीडिया में इसके वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी, आरपीएफ उसकी तलाश में जुट गई है।

थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि युवती की तलाश की जा रही है। आरपीएफ घाटमपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवती के पते की शिनाख्त कराई जा रही है। शिनाख्त होते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।