ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 : बोपन्ना और निकोलस की जोड़ी पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर 

Share

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 : बोपन्ना और निकोलस की जोड़ी पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर 

मेलबर्न, 14 जनवरी (हि.स.)। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके नए कोलंबियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस मंगलवार को पेड्रो मार्टिनेज और जाउमे मुनार की स्पेनिश जोड़ी से पहले दौर में हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो गए हैं। बोपन्ना और निकोलस को करीब दो घंटे तक चले मैच में 5-7, 6-7(5) से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में बोपन्ना और निकोलस की जोड़ी ने शुरुआत अच्छी और शुरुआती गेमों में अपनी सर्विस बरकरार रखी। हालांकि, स्पेनिश जोड़ी ने धीरे-धीरे गति प्राप्त की तथा खेल में निरंतरता का प्रदर्शन किया। निर्णायक क्षण सेट के अंत में आया जब मार्टिनेज और मुनार की स्पेनिश जोड़ी ने महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल कर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी मुकाबला टक्कर का रहा लेकिन अंततः टाइब्रेकर में स्पेनिश जोड़ी ने जीत दर्ज की।

इससे पहले, भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त एकल खिलाड़ी सुमित नागल भी सोमवार को दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी चेक गणराज्य के टॉमस मचाक से सीधे सेटों में हारकर पहले दौर से बाहर हो चुके हैं।

—————