बड़वानी: नए साल के पहले ही दिन ही पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक संचालक

Share

बड़वानी: नए साल के पहले ही दिन ही पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक संचालक

बड़वानी, 1 जनवरी (हि.स.)। वर्ष 2025 के पहले ही दिन बुधवार को लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक रिश्वतखोर को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार बडवानी जिले में पदस्थ मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक नारायण प्रसाद रैकवार को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रैकवार ने सहकारी समिति के एक मामले में हाई कोर्ट से स्थगन प्रकरण का जवाब प्रस्तुत करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।