केजरीवाल ने सर्विस क्वार्टर में रहने के वाले स्टाफ के लिए 7 गारंटियों की घोषणा की
नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मंत्रियों, सांसदों और सरकारी अधिकारियों के आवासों में काम करने वाले स्टाफ के लिए सात गारंटियों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आआपा के सांसद सर्विस क्वार्टर में रहने वाले स्टाफ के हक और अधिकारों की आवाज संसद में उठाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि सरकारी आवासों के सर्विस क्वार्टर में रहने वाले स्टाफ के लिए सर्विस रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल में स्टाफ की तलाश करने वाले और नौकरी खोजने वाले दोनों रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। श्रमिक कार्ड की तर्ज पर सरकारी स्टाफ कार्ड बनाया जाएगा। श्रमिक कार्ड वाली सुविधाएं इस कार्ड पर भी मिलेगी। केजरीवाल ने स्टाफ होस्टल बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्टाफ को निकाल दिया जाता है तो अगली नौकरी मिलने तक वह यहां रह सकता है।
उन्होंने दिल्ली सरकार के ईडब्ल्यूएस के मकान इन स्टाफ को मुहैया कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकारी आवासों में काम करने वाले स्टाफ के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। इन स्टाफ के काम के घंटे और सैलरी पर कानून बनाया जाएगा। उन्होंने ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों की तरह सरकारीआवासों में काम करनेवाले स्टाफ को दस-दस लाख रुपये का जीवम बीमा, पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, इनकी बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए और बच्चों की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है।
————