कुम्भ सनातन धर्म यात्रा का अपर्णा यादव ने किया स्वागत, 20 जनवरी को महाकुम्भ पहुंचेगी यात्रा
लखनऊ, 13 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सोमवार को आओ कुम्भ, सनातन धर्म यात्रा के लखनऊ में पहुंचने पर स्वागत किया। सनातन धर्म यात्रा लेकर निकली मां राजलक्ष्मी के बुलेट पर बैठकर अपर्णा यादव यात्रा में शामिल भी हुई।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के कार्यालय पर उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सनातन धर्म यात्रा का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को महाकुम्भ में स्नान कराना है। भदोही के द्वादश ज्योतिर्लिंग सुंदर वन से नौ जनवरी को आरम्भ हुई है। यात्रा निरंतर बारह दिनों तक चलते हुए लगभग चार राज्यों के 35 जिलों से होते हुए प्रयागराज में बीस जनवरी को पहुंचेगी। उस दिन महाकुम्भ में सामूहिक डुबकी लगायी जायेगी।
अपर्णा यादव ने कहा कि मां के रूप में एक महिला के सनातन यात्रा का उन्होंने स्वागत किया है। मां राजलक्ष्मी के बुलेट मोटर साइकिल पर सवार होकर उन्होंने यात्रा में महिलाओं की सहभागिता की अपील की है। उन्हाेंने कहा, मेरी सभी से अपील है कि महाकुम्भ में अवश्य जायें और तीन डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने।
—————