सोनीपत: सहकारी योजनाओं का लाभ लेकर युवा आत्मनिर्भर बनें: राजेश जोगपाल

Share

सोनीपत:

सहकारी योजनाओं का लाभ लेकर युवा आत्मनिर्भर बनें: राजेश जोगपाल

-ताऊ देवीलाल स्टेडियम गोहाना में

जागरूकता कार्यक्रम 26 दिसंबर को

-हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार ने किया स्टेडियम का दौरा

सोनीपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा

सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा युवाओं

को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार प्रदान करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। युवा

इनका लाभ लें।

सहकारिता

विभाग की योजनाओं के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे

जागरूकता अभियान के तहत 26 दिसंबर को गोहाना स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जागरूकता

कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत इन सभी योजनाओं के लिए युवाओं

को जागरूक किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर

बन सकें। रविवार को तैयारियों का जायजा लिया संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम में हैफेड, वीटा, पैक्स सहित अनेक सहकारिता इकाइयों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न

योजनाओं के बारे में युवाओं को विस्तार पूर्वक बताया जाएगा।

उन्होंने

अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर बिजली, पानी, शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं

का पुख्ता प्रबंध करना सुनिश्चित करें ताकि आयोजन सफल पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार

की परेशानी ना हो। दौरे से पूर्व विभाग की संयुक्त निदेशक हरप्रीत कौर ने भी सभी अधिकारियों

के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर सभी पहलुओं पर समीक्षा करते हुए उन्हें उचित दिशा

निर्देश दिए। शुगर मिल आहुलाना की एमडी अंकिता वर्मा, हरकौ फेड की एमडी सुमन बल्हारा,

उप-रजिस्ट्रार यशपाल दहिया, सतीश रोहिल्ला, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रार

प्रशान्त, अदिति, मुकेश कुमार, शुगर मिल आहुलाना के सीईओ जितेंद्र शर्मा साहित्य संबंधित

अधिकारी मौजूद रहे।

—————